प्रागैतिहासिक और सिंधु घाटी
Q.
1 निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में, हडप्पा के नगर नहीं पाए गए है ।
a) उत्तराखण्ड
b) गुजरात
c) राजस्थान
d) हरियाणा
उत्तर
– उत्तराखण्ड
Q. 2 निम्नलिखित में से किस युग के दौरान भारत में शतुरमुर्ग पाए गए थे।
a) मध्यपाषाणकाल
b) ताम्रपाषाणकाल
c) नवपाषाणकाल
d) पुरापाषाणकाल
उत्तर – पुरापाषाणकाल
Q. 3 निलिखित में से हड़प्पा सभ्यता के किस पुरास्थल में
जेडाइट पत्थर पाया जाता है ।
a) महागढ़ा
b) मेहरगढ़
c) हुल्लूर
d) दाओजली हेडिंग
उत्तर – दाओजली हैडिंग
Q.
4 निम्नलिखित में से युग में कैटल हुयुक सबसे प्रसिद्ध पुरास्थलों में से एक था?
a) नवपाषाणकाल
b) मध्यपाषाणकाल
c) पुरापाषाणकाल
d) ताम्रपाषाणकाल
उत्तर – नवपाषाणकाल
Q.
6 निम्नलिखित में से किस धातु का उपयोग हड़प्पा के नगरों में हथियार बनाने में
किया जाता था ।
a) चाँदी
b) सोना
c) ताँबा
d) लोहा
उत्तर – ताँबा
Q.
7 हड़प्पा के लोग भारत में वर्तमान ------- से सोना लाते थे ।
a) तेलंगाना
b) तमिलनाडु
c) कर्नाटक
d) केरल
उत्तर – कर्नाटक
Q. 8 निम्नलिखित में से हड़प्पा सभ्यता के मेहरगढ़ पुरास्थल
में किस प्रकार के घर के अवशेष मिले हैं?
a) त्रिकोणीय या वृत्ताकार
b) आयताकार या वृत्ताकार
c) वर्गाकार या आयताकार
d) वृत्ताकार या वर्गाकार
उत्तर – वर्गाकार या
आयताकार
Q.
9 निम्नलिखित में से हड़प्पा सभ्यता का कौन-सा पुरास्थल बोलन दर्रे के पास स्थित है?
a) मेहरगढ़
b) चिराँद
c) गुफकराल
d) कोल्डिहवा
उत्तर – मेहरगढ़
Q.
10 इंण्डिया शब्द इंडस से आया है जिसे संस्कृत में कहा ------------- जाता है ।
a) भानुः
b) अद्य
c) सर्वत्र
d) सिंधु
उत्तर – हिंदू (इंडिया)
शब्द संस्कृत शब्द – सिंधु (इंडस का स्थानीय नाम) से बना है ।
Q.
12 निम्नलिखित में से क्या हड़प्पा वास्तुकला में एक दुर्ग के भाग नहीं थे ।
a) अनाज के लिए गोदाम
b) महत्वपूर्ण लोगों के लिए वृहद स्न्नानागार
c) धार्मिक समरोहों के लिए अग्रि वेदिय
d) जनता के लिए आवासीय
उत्तर – जनता के लिए
आवासीय
Q.
16 मोहनजोदड़ो के विशाल स्नानागार की आकृति कैसी थीं?
a) आयताकार
b) वर्गाकार
c) दीर्घवृत्ताकार
d) वृत्ताकार
उत्तर – आयताकार
Q.
17 सिंधु घाटी सभ्यता के निम्नलिखित में से किस स्थल में एक बंदरगाह पाया जाता था
।
a) कालीबंगा
b) लोथल
c) धोलावीरा
d) मोहनजोदड़ो
उत्तर – लोथल
Q.
19 हड़प्पा की अधिकाश मुहरें -------- से बनी है ।
a) ईंट
b) ग्रेनाइट
c) सिलखड़ी
d) पीतल
उत्तर – सिलखड़ी
Q.
22 निम्नलिखित में से कौन सा हडंप्पा सभ्यता स्थल हरियाणा में स्थित है ।
a) कालीबंगा
b) लोथल
c) राखीगढ़ी
d) धोलावीरा
उत्तर – राखीगढ़ी
Q.
28 प्राचीन सिंधु घाटी सभ्यता का एक प्रमुख शहर लोथल निम्नलिखित में से किस राज्य
में स्थित है?
a) गुजरात
b) हिमाचल प्रदेश
c) राजस्थान
d) पंजाब
उत्तर – गुजरात
Q.
30 निम्नलिखित में से कौन सा परिपक्क चरण का एक हड़प्पा स्थल है, जो राजस्थान में
स्थित है ।
a) मांडा
b) कालीबंगा
c) चून्हदड़ो
d) नागेश्वर
उत्तर – कालीबंगा
Q.
37 निम्नलिखित में से किस हड़प्पा स्थल से जुताई वाले क्षेत्र के प्रमाण मिले हैं?
a) मोहनजोदड़ो
b) चून्हूदड़ो
c) कालीबंगा
d) हड़प्पा
उत्तर – कालीबंगा
वैदिक युग
Q. 42 कुल
कितने वेदांग है।
a)
दस
b)
छ:
c)
पाँच
d)
दो
उत्तर – छ:
Q. 43 ऋग्वेद में कितने मंडल हैं?
a)
छह
b)
चार
c)
आठ
d)
दस
उत्तर – दस
Q. 44 आर्य गंथों की भाष कौन सी थी?
a)
अर्ध-मगधी
प्राकृत
b)
प्राकृत
c)
फ़ारसी
d)
संस्कृत
उत्तर – संस्कृत
Q. 45 धर्मसूत्र में शामिल है:
a)
साम्राज्य
पर कब्जाकरने की तकरीबें
b)
केवल
महिलाओं के कर्तव्य
c)
श्लोकों
का पाठ करने की तकनीकें
d)
शासकों
के कर्तव्य
उत्तर – शासकों का
कर्तव्य
Q. 47 हस्तिनापुर का लौह कार्यान्वयन स्थल भारत के किस
राज्य में पाया गया था ।
a)
विहार
b)
उत्तर
प्रदेश
c)
हरियाणा
d)
मध्य
प्रदेश
उत्तर – उत्तर प्रदेश
Q. 48 ऋग्वैदिक या प्रारंभिक वैदिक काल (1500 – 1000) ईसा
पूर्व) के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन एक नदी देवी थी?
a)
अग्नि
b)
सिंधु
c)
एरिका
d)
उषा
उत्तर – सिंधु
Q. 49 अर्थवेद ------- खण्डों का एक संगह है ।
a)
20
b)
15
c)
10
d)
5
उत्तर – 20
Q. 50 ऋग्वेद में ऋषि विश्वामित्र और दो नदियों के बीच
संवाद के रूप में एक स्तोत्र है जिसे देवी के रूप में जाना था।
ये नदियाँ कौस- सी हैं?
a)
अलकनंदा
और भागीरथी
b)
रावी
और जिनाब
c)
गंगा
और यमुना
d)
व्यास
और सतुलज
उत्तर – व्यास और सतलुज
Q. 51 निम्नलिखित में से कौन सा वर्ण धर्मसूत्रों और
धर्मशास्त्रों द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार प्राचीन भारत में लोगों की रक्षा
करने और न्याय के प्रशासन के लिए जिम्मेदार था ।
a)
वैश्य
b)
शूद्र
c)
क्षत्रिय
d)
ब्राह्मण
उत्तर – क्षत्रिय
Q. 52 निम्नलिखित में से कौन-सा वेद संगीत से संबंधित है?
a)
सामवेद
b)
ऋग्वेद
c)
यजुर्वेद
d)
अर्थवेद
उत्तर – सामवेद
Q. 55 पुराणों के अनुसार, भगवान विष्णु ने पृथ्वी को
बचाने के लिए -------- का रूप धारण किया था, जो पानी में डुब गई थी ।
a)
एक
शेर
b)
एक
वराह
c)
एक
बाघ
d)
एक
हाथी
उत्तर – एक वराह
Q. 58 वैदिक मंत्र या भजनों का मुख्य संग्रह ------
कहलाते हैं ।
a)
सूत्र
b)
पद
c)
संहिता
d)
मुख
उत्तर – संहिता
Q. 59 ‘पुरूष सूक्त’ किस वेद का एक मंत्र संग्रह
(सूक्त) है?
a)
अथर्ववेद
b)
यजुर्वेद
c)
ऋग्वेद
d)
सामवेद
उत्तर – ऋग्वेद
Q. 60 राजकीय प्रतीक शब्द सत्यमेव जयते किस उपनिषद से
लिया गया है ।
a)
कथा
b)
प्रश्न
c)
केन
d)
मुंडक
उत्तर – मुंडक
Q. 63 वैदिक सिद्धांत के अनुसार निम्न में से कौन सा ग़लत
है?
a)
क्षत्रिय
या योद्धा शासकों की उत्पत्ति पुरूष की भुजाओं से हुई थी ।
b)
वैश्य
या फिर आम लोगों की उत्पत्ति पुरूष की
जांघों से हुई थी ।
c)
ब्राह्मण
या पुजारियों की उत्पत्ति पुरूष के कानों
से हुई थी ।
d)
शुद्र
या श्रमिकों तथा नौकरों की उत्पत्ति पुरूष
के पैरों से हुई थी ।
उत्तर – ब्राह्मण या
पुजारियों की उत्पत्ति पुरूष कानों से हुई थी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें